Indore News : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा शहर को भिक्षुमुक्त बनाने की कवायद शुरू की गई थी। जिसके तहत बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान भिक्षा देने और लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, मामला भवरकुआ थाना का है। जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि भिक्षावृत्ति से शहर को पूरी तरह मुक्त करने के लिए इस पहल के तहत भिक्षा लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
मामला दर्ज
इसका पहला मामला भिक्षा देने वाले व्यक्ति से जुड़ा है। जिसकी पहचान सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जा रही है। वहीं, दूसरा मामला भावना नगर की रहने वाली एक महिला पर दर्ज किया गया है, जो भिक्षा मांगते हुए पाई गई।
टीआई ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत दर्ज किए गए मामलों की जांच की जा रही है। भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल ने दोनों मामलों में ठोस सबूत पेश किए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि इसको नियंत्रित करने के लिए एक समर्पित भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल गठित किया गया है। जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर, शकील अंसारी