Indore News: इंदौर में बेकाबू कोरोना, 24 घंटे में 110 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 400 पार

mp corona today

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर  (Indore Corona Update)में एक बार फिर कोरोना वायरस ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,  रविवार को कोरोना संक्रमण के 110 नए केस सामने आए है जिसके बाद अब इंदौर में 438 मरीजो की कोरोना से जंग जारी है।206 दिन बाद यह पहला मौका है जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों में आया है। इससे पहले 10 जून 2021 को 117 मरीज मिले थे।इंदौर में तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने टेंशन बढ़ा दी है, जो कहीं ना कहीं तीसरी लहर के संकेत है।

18 महीने के अटके कर्मचारियों के DA Arrears पर आया नया अपडेट, 1 करोड़ को मिलना है लाभ

दरअसल, कोविड – 19 पहली और दूसरी लहर के दौरान हॉट स्पॉट रह चुके इंदौर (Indore Corona Report) में कोरोना की तीसरी लहर का कोहराम जारी है। दिसम्बर माह में कुल 472 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे तो वही नए साल के शुरुआती दो दिनों में ही कोरोना के 190 पॉजिटिव सामने आए है।तीसरी लहर (Corona Third Wave) का ही असर है कि हर रोज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है रविवार को तो इंदौर में 110 संक्रमित सामने आए है जिसके बाद कुल 438 लोगो का इलाज होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालो में जारी है। इंदौर में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के अटैक के बाद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी एक बडी वजह लोगो की लापरवाही के रूप में भी सामने आ रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)