Indore Coronavirus: इंदौर में फिर कोरोना विस्फोट, 153 की रिपोर्ट पॉजिटिव

indore

इंदौर।आकाश धोलपुरे।

पिछले कुछ दिनों से जहाँ एक और शहर में तमाम तरीके के विवाद सड़को पर आए जिसकी वजहों पर ना जाते हुए हम आपसे अनुरोध करेंगे कि घर से बाहर निकले पूरी तरह से जिम्मेदार बनकर और उस नियम का पालन करे जो आपकी सेहत व स्वास्थ्य को महफूज रख सके। दरअसल, इंदौर में शुक्रवार को कोविड के जो नए आंकड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए है वो हैरान कर देने वाले है। बीते 10 दिनों में जहां आंकड़ा अभी 100 के आस पास ठहरता दिखाई दिया कभी 100 से भी अधिक आगे निकल आए गया और शुक्रवार रात को पॉजिटिव मरीजो के जो आंकड़े सामने आए है वो किसी भी नींद उड़ाने ले काफी है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शहर में शुक्रवार रात को कोरोना के 153 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है और अब इंदौर में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 6709 तक जा पहुंची है जिसके विभिन्न कोविड अस्पतालों में 1803 एक्टिव केस हो चुके है याने एक तरह से शहर में एक्टिव केस बढ़ रहे है वही 1 मौत के साथ मरने वालों की संख्या 303 तक जा पहुंची है। फिलहाल, कोविड से जंग जीतकर शुक्रवार को 54 लोग घर लौटे और अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 4603 तक जा पहुंची है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News