Indore News : मध्य प्रदेश का इंदौर जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी डकैती जैसे मामले सामने आते हैं, तो कभी अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार होते हैं। इसके लिए क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार अभियान भी चलाई जाती है। इसी बीच इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एमआर-4 रोड से एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं। साथ ही मामले की जांच तेज कर दी गई है।
दरअसल, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि होंडा अमेज कार से एक महिला और एक पुरुष लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास एमडी ड्रग्स और ब्राउन शुगर सप्लाई करने आ रहे हैं।
ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद
वहीं, पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और उक्त स्थान पर घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों आरोपी नशे की हालत में थे। साथ ही ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद किया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ड्रग्स का नशा करने के साथ-साथ राजस्थान और अन्य जगहों से मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर में पार्टियों और अन्य नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों पर बेचते थे।
डीसीपी ने दी ये जानकारी
डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक यादव और श्रुति के रुप में की गई है। दीपक जिला अलीराजपुर जेल में जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत था और लंबे समय से गैरहाजिर चल रहा था। वर्तमान में वह सस्पेंड है और उस पर पहले से मारपीट का मामला दर्ज है। दीपक यादव का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। इसके अलावा, वह देवास और इंदौर सेंट्रल जेल में भी पदस्थ रह चुका है तो वहीं, श्रुति निषाद इवेंट्स में डांस परफॉर्मर है। श्रुति के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं।
इंदौर, शकील अंसारी