मध्य प्रदेश के इंदौर जिला आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच ने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गलत दस्तावेज तैयार कर फरियादी से लगभग 2 करोड़ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मलाड ईस्ट, मुंबई निवासी फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने शेयर बेचने और निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उससे भारी रकम ठग ली।
करोड़ों की ठगी
फरियादी के अनुसार, आरोपी अभिषेक भट्ट ने निवेश प्रक्रिया को वैध दिखाने के लिए गलत दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद धीरे-धीरे 2 करोड़ 21 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को यह भी पता चला कि आरोपी ने खुद को अनुभवी शेयर ट्रेडर और मार्केट विशेषज्ञ के रूप में प्रस्तुत किया था, ताकि लोगों का विश्वास जीत सके। फरियादी को लगातार मुनाफे का लालच देकर उसने बड़ी रकम निवेश करवायी और फिर रकम लौटाने से इनकार कर दिया।
क्राइम ब्रांच ने फरियादी की शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को लेकर कई जानकारियां दी हैं। जिससे यह पता किया जा सकता है कि उसने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी की हो, जिसकी जांच जारी है।
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हम आरोपी के वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच कर रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल हैं। पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।क्राइम ब्रांच ने आम नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी भी निवेश योजना में पैसे लगाने से पहले उसके दस्तावेज, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की पूरी तरह से जांच करें। बिना पुख्ता सबूत के किसी को भी बड़ी रकम न दें।
इंदौर, शकील अंसारी





