Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तीन इमली स्थित एस्सार कंपनी के बंद पेट्रोल पंप पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है, जिसमें सालो पहले बंद हो चुका पंप चालू स्थित में मिला। साथ ही पेट्रोल पंप पर बड़ी मात्रा में नकली डीजल बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
आगे की तहकीकात जारी
इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर हुई छापामारी कार्रवाई में पेट्रोल पंप अवैध रूप से संचालित होता पाया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आई एक बस को हुई कार्रवाई के जब्त कर लिया गया। वहीं अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त पेट्रोल पंप की अनुमति साल 2013 में ही कंपनी द्वारा समाप्त कर दी गई थी। इसके बावजूद पिछले कई सालों से यह पेट्रोल पंप बिना किसी अनुमति के संचालित हो रहा था। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक कर्मचारी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अब बिना अनुमति के किस तरह और किसकी मिलीभगत से यह पंप संचालित हो रहा था इसकी तहकीकात में जुट चुकी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट