इंदौर : लोन एप को बैन करने के लिए क्राइम ब्रांच ने गूगल को लिखा पत्र

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में मोबाइल एप से लोन लेकर कर्ज के जाल में फंसे इंदौर के अमित यादव और उनके परिवार की आत्महत्या के मामलें में पुलिस लगातार खंगाल रही है। अब पुलिस ने अब ऐसे 88 से अधिक लोन एप को लेकर गूगल को लेटर लिखा है। जो लगातार लोगों को लोन के नाम पर प्रताड़ित कर रहे है। गौरतलब है कि इंदौर में अमित यादव ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर खुद आत्महत्या कर ली थी, अमित ने अपने सुसाइड नोट में पांच लोन एप के नाम लिखे थे। इनसे उसने कर्ज ले रखा था। वह दो साल से डिप्रेशन में था। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि True Balance, moneypocket, Money view, Smart coin, Rufila जैसे एप से लोन लिए थे, जिनकी किस्त नहीं भर पा रहा हूं। इज्जत जाने के डर से यह कदम उठा रहा हूं। पुलिस को कई ऐसे और सबूत मिले है जिनसे यह साफ हो गया है कि लोन एप के नाम पर यह लोगों को अपना शिकार बनाते है और फिर उन्हे धमकी देकर या फोटो मार्फ मानसिक प्रताड़ित करते है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर के दिव्यांग इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 50 लाख का पैकेज, 4 इंटरव्यू के बाद हुआ सिलेक्शन, जानें

लोन एप को बैन करने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने गूगल को लिखा पत्र

इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गूगल को पत्र लिखकर करीबन 88 लोन एप बंद करने के लिए कहा है, यह लोन एप है-
स्टार लोन, मेट्रो फाइनेंस, स्टेसफिन, कैश होस्ट, गोल्ड कैश, मोबाइल कैश, इजी क्रेडिट, मनी ट्री, लोन फॉर्चून, रूपी स्मार्ट, फ्लैस रूपी, जोजो कैश, कैश पार्क, लाइव कैश, सन कैश, इनकम एप, यूनिट कैश, ब्राइट कैश, मैजिक मनी, रॉयल कैश, शार्पकम एप, मार्बेल एप, मोबिक्विक, वाइल लोन एप, कैश फिश, लोन एप, रूपे बस, रूपीज लेड, रिच कैश, अपना पैसा, गोल्डमैन प्लस, थाई रूपी, हैडी लोन, आसन लोन, रूपी फैटा मनी पॉकेट, एप पॉकेट, फास्ट रूपी, एक्सप्रेस लोन, लोन ग्रीस, कैश कोला, फास्ट रूपी, मनी म्यूचुअल, कैश काउ, रेश कैश, वन लोन, ईजी लोन, क्वालिटी कैश, समय लोन, पब कैश, स्मॉल कैश, बास्केट लोन, मनी लैडर, ब्राइट मनी, कैश मैजिक, ईजी आरपी कैश गुरु, कैश होल, पैसे वाला, रॉकेट लोन, ईजी बोरा, मनी स्टैण्ड, कैश कैश, क्रेजी कैश, गोल्ड लोन, कैश गो, फनी हेप्पन, इंडिटा एएआई क्रेडिट, कैश एडवांस, रुपया कंपनी, क्रेडिट बस, ऑरेंज एप, स्मॉल लोन, फिलश कैश, आईटी क्रेडिट लोन, मास्टर एप, जैस्ट मनी, कैश मास्टर, रूपी ऑनलाइन, ओबी कैश, रिलायबल रूपी कैश, कोको एप, कैश, पल, फास्ट कैश, मनी बॉक्स और मैड लोन।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News