Indore Crime: इंदौर में कांग्रेस नेता ने भाजपा समर्थक प्रॉपर्टी ब्रोकर पर चाकू से किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज

भावना चौबे
Published on -

Indore Crime: चुनावी रंजिश के चलते इंदौर में मंगलवार रात करीब 11 बजे कांग्रेस के नेता ने भाजपा समर्थक प्रॉपर्टी ब्रोकर को फोन करके बुलाया और चाकू मारकर दर्दनाक हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नेता के दो भाइयों समेत पांच आरोपितों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है, पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

यह मामला इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र स्थित पालदा नाके का है। हमला अरविंद उर्फ सोनू पर हुआ है। सोनू की 15 वर्षीय बेटी नंदिनी ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनका नाम दिनेश मल्हार, मनोज मल्हार, उमेश मल्हार, अंकित नामदेव और सतीश शिंदे बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

अरविंद उर्फ सोनू प्रॉपर्टी ब्रोकर है। वह प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते है। जानकारी के मुताबिक वह भाजपा विधायक मधु वर्मा के समर्थक है। दिनेश मल्हार ने पहले रात को कॉल करके सोनू को घर के बाहर बुलाया, सोनू को लगा कि कुछ काम होगा इसलिए वह बिना कुछ सोचे समझे घर के बाहर चला गया। जैसे ही वह घर के बाहर गया, दिनेश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, इस दौरान सोनू की मौसी बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News