MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इंदौर में लॉकडाउन के बीच जमानत के लिए कोर्ट में लगी भीड़

Published:
Last Updated:
इंदौर में लॉकडाउन  के बीच जमानत के लिए कोर्ट में लगी भीड़

इंदौर|आकाश धोलपुरे| देश के हॉटस्पॉट बने इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या तकरीबन 953 तक पहुंच गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 53 पहुँच चुकी है। इन सबके बीच सड़क से लेकर जेल तक कोरोनावायरस का डर लोगों को सता रहा है। सड़कों पर तो सन्नाटा पसरा है लेकिन जो लोग जेल में बंद है उनके परिजन भी अपनों के लिए बेहद चिंतित हैं। यही वजह है कि जिला कोर्ट की आकस्मिक बेंच के कोर्ट पहुंचते ही जमानत लेने वालों की कोर्ट के बाहर भीड़ लग गई।

छोटे बड़े मामलों में अपनों को जमानत दिलाने के लिए पहुंचे परिजनों ने कोर्ट परिसर में भीड़ लगा दी।। यही नहीं इस दौरान लगी भीड़ हुआ किसी खतरे से कम नहीं लग रही थी। हालांकि जेल में बंद अपनों को सुरक्षित रखने के लिए लोग उन्हें जल्द बाहर निकालना चाहते हैं इसी कड़ी में कोर्ट खुलते ही जमानत के लिए लोगों की होड़ लग गई।