इंदौर : महू में कांवड़ यात्रा के दौरान फैला करंट, एक युवक की मौत, 3 गंभीर

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर जिले के महू में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, यहाँ धूमधाम से नाचते गाते कांवड़िए सड़क से निकल रहे थे इसी दौरान करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 4 जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुए थे, इसी दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे की धार्मिक धुनों पर नाच रहे एक कावड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से टच हो गया था यह सभी एक ट्रक पर चढ़े हुए थे इसी दौरान वाहन में करंट फैल गया। करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए। घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें…. कटनी नगर निगम में भाजपा ने अध्यक्ष पद पर किया कब्जा, कांग्रेस को इतने वोट से दी शिकस्त

यात्रा में महिलायें बच्चे सभी शामिल थे जैसे ही हादसा हुआ चीख पुकार मच गई, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। कावड़िए आपस में डांस कॉम्पटीशन कर रहे थे। इसी दौरान जब एक युवक को करंट लगा तो खुद को बचाने कुछ युवक वाहन से नीचे गिर गए,  एक युवक रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। शिव, लोकेश और अतुल झुलस गए। शिव को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। लोकेश और अतुल का इलाज महू में किया जा रहा है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News