Indore Davv : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी में रैगिंग रोकने के लिए एक नया प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब हर महीने यूनिवर्सिटी जूनियर छात्र-छात्राओं से रैगिंग पर फीडबैक लेने वाली है। जी हां जो फीडबैक जूनियर छात्र-छात्राओं से लिया जाएगा, उसके रिपोर्ट तैयार करके कुलपति डॉक्टर रेणु जैन को सौंपी जाएगी।
Davv प्रशासन द्वारा बनाई गई समिति
रिपोर्ट में अगर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाई गई तो हॉस्टल वार्डन और रैगिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग। इस नए प्रयास के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समिति बनाई गई है। यह समिति हर महीने छात्र-छात्राओं से हॉस्टल, मेस में भोजन, सुरक्षा व्यवस्था और सीनियर के बर्ताव को लेकर फीडबैक लेगी। हर महीने हॉस्टल का निरीक्षण किया जाएगा।
अगर किसी भी तरह की कोई शिकायत प्राप्त हुई तो उसकी रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी को भेजी जाएगी। बनाई गई समिति के सदस्य विश्वविद्यालय ने छात्र कल्याण संघ और चीफ वार्डन को बनाया है। विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई इस समिति को यह भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि उन्हें निर्देश मिलने पर रात में भी औचक निरिक्षण पर जाना पड़ सकता है। यह निरिक्षण सख्ती के साथ किया जाना चाहिए नहीं तो उन्हें भी समिति से हटा दिया जाएगा।