इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के व्यापारिक क्षेत्र सियागंज में हाल ही में एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी इसी बीच पुलिस ने भी व्यापारी पर कार्रवाई की थी। व्यापारी का आरोप था कि सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने इस दौरान उसके साथ वसूली की है। जिसके बाद व्यापारिक संगठन सामने आए और सीधे पूरे मामले की शिकायत सीएम शिवराज को कर डाली जिसके बाद सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी अशोक पाटीदार और 5 पुलिकर्मियों को निलंबित किया गया था। वही अब इसी मामले को लेकर क्षेत्रीय एसीसीपी को भी हटा दिया गया है। वही पूरे मामले की जांच अब डीसीपी कर रहे है।
यह भी पढ़े…कांग्रेस के दिग्गज नेता ने विदेश मंत्री की तारीफ में यह कहा, जानें
बता दें कि इंदौर के सियागंज क्षेत्र व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई शिकायत के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 पुलिसकर्मी थाना प्रभारी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को हटा दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी को पूरे मामले की जांच सौंपी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक दिवसीय दौरे के दौरान शहर के सियागंज व्यापारियों ने मिलावट के नाम पर वसूली जैसे गंभीर आरोप पुलिस पर लगाए थे। इस मामले को लेकर सीएम से शिकायत के बाद सेंटर कोतवाली थाना प्रभारी अशोक पाटीदार और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। वही गुरुवार को एसीपी हरीश मोटवानी को भी हटा कर पुलिस मुख्यालय भोपाल बुलवा लिया गया है। इधर, इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े…फिर से आपको हँसाएगा “Fukrey 3”, वरूण शर्मा ने शुरू की शूटिंग
गौरतलब है कि पिछले दिनों सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने खाद्य अधिकारियों के साथ मिलकर मिलावट की शिकायत के बाद व्यापारी के कारखाने पर छापा मार कार्रवाई की थी इसमें पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे थे जिसकी जांच अब डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे है।