MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कड़ा एक्शन, संभागायुक्त ने पद से हटाया, पांच वर्ष के लिए चुनाव से अयोग्य घोषित

Written by:Atul Saxena
अनवर कादरी पर इंदौर के कई पुलिस थानों में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित कई अन्य आपराधिक धाराओं में गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कड़ा एक्शन, संभागायुक्त ने पद से हटाया, पांच वर्ष के लिए चुनाव से अयोग्य घोषित

लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिये फंडिंग करने के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर क़ादरी को इंदौर संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने सोमवार को पार्षद पद से हटा दिए, इसी के साथ नगर निगम इंदौर के वार्ड क्रमांक 58 के पार्षद अनवर कादरी को संभाग आयुक्त ने धारा-23 के अंतर्गत पांच वर्ष के लिए चुनाव सेअयोग्य भी घोषित कर दिया। संभागायुक्त ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 19(1)(अ) के तहत की गई। उल्लेखनीय है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संभागायुक्त डॉ. खाड़े से वार्ड 58 के पार्षद अनवर कादरी को हटाये जाने की माँग की थी।

नगर निगम के सम्मेलन में लाया गया था विशेष प्रस्ताव

आपराधिक गतिविधियों में शामिल पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने के लिये महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम द्वारा एक सम्मेलन आयोजित कर इस संबंध में विशेष प्रस्ताव लाया था। वार्ड क्रमांक 58 के पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिये एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों को पैसा (फंडिग) करना तथा युवकों को प्रेरित करने का आरोप था, पुलिस ने लव जिहाद मामले में पकडे गए युवकों के बयान के बाद कादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसके बाद वो लंबे समय तक फरार रहा लेकिन बाद में उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इंदौर शहर के नागरिकों ने किया था प्रदर्शन 

पार्षद अनवर कादरी के लव जिहाद जैसे मामलों में लिप्त होने और उसे बढ़ावा देने की शर्मनाक घटना से शहर में बड़ा बुरा प्रभाव पड़ा और इस घटना को लेकर नागरिकों में आक्रोश दिखा। नागरिकों द्वारा इस घटना को लेकर शहर में प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें बताया गया कि अनवर कादरी के इस कृत्य ने शहर में सदभावना को ठेस पहुंचाई और साम्प्रदायिक वातावरण भी बिगड़ा।

23 से अधिक मामले दर्ज हैं अनवर कादरी के खिलाफ 

इस घटना लेकर शहर के नागरिकों ने अनवर कादरी के विरुद्ध  पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी। इससे पूर्व भी पार्षद अनवर कादरी पर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक एवं गंभीर धाराओं में 23 प्रकरण दर्ज हैं। उसके  खिलाफ विभिन्न धाराएं जैसे- धारा-323, 506, 392, 324, 25 आर्म्स एक्ट, 302, 307, 452, 341, 427, 64, 64(2)(एम), धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित कई अन्य आपराधिक धाराओं में गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उपरोक्त धाराओं के अलावा भी पार्षद अनवर कादरी पर अनेक धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

अनवर कादरी एक भी पेशी पर नहीं आये 

आदेश में बताया गया कि इस प्रकरण में अनवर कादरी को सुनवाई के दौरान पक्ष समर्थन का पर्याप्त अवसर दिया गया। कादरी पेशी दिनांक पर उपस्थित नहीं हुए। उनकी पत्नी द्वारा प्रस्तुत जवाब में ऐसा कोई दस्तावेजी साक्ष्य/प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर विचार करते हुए महापौर द्वारा प्रस्तुत पत्र को निरस्त किये जाने पर विचार किया जा सके। इससे स्वत: प्रमाणित है कि पार्षद अनवर कादरी लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा, जिसका नगर निगम इंदौर के प्रस्ताव में भी उल्लेख है। जिससे स्पष्ट होता है कि कादरी का पार्षद पर होना सार्वजनिक एवं निगम के हित में वांछनीय नहीं है।