इंदौर : DOCTER की बेटी ने किया SUICIDE, साथियों ने सिगरेट पीते देख किया था ब्लैक्मैल

Published on -
indore crime news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, शहर के राजेन्द्र नगर में रहने वाले डॉ केशव लोनखेड़े की 18 साल की बेटी हिरण्या ने फांसी लगाकर जान दे दी, हिरण्या ने जरा सी बात पर यह घटक कदम उठाया, दरअसल कुछ दिनों पहले कोचिंग खत्म होने के बाद हिरण्या अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी, उसी वक़्त उसके कोचिंग के दो अन्य छात्रों ने उसे देखा और उसके सिगरेट पीते फोटो खीच लिए, इसी बात से हिरण्या इतना डर गई और बदनामी के डर से उसने यह कदम उठा लिया, हालांकि मौत को गले लगाने से पहल उसने अपने पिता को यह बात बताई थी जिस पर उसके पिता ने उसे थोड़ा डांटते हुए समझाया था। लेकिन हिरण्या को डर था कि लड़के उसका फोटो वायरल कर देंगे।क्युकी इन छात्रों ने उसे धमकाया था की वह उसका फोटो वायरल कर देंगे।

यह भी पढ़ें… Jabalpur News : देश के सबसे बड़े सट्टा किंग के आलीशान घर पर चला बुल्डोज़र

छात्रा को फोटो वायरल होने का इतना डर थाऔर इसी बात से वह डिप्रेशन में थी। वह मालवा कन्या स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ती थी। घटना के वक्त छात्रा के पिता और मां घर से बाहर गए थे। 10 साल की छोटी बहन और 4 साल का भाई बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे। इसी दौरान हीरन्या ने यह कदम उठा लिया। हिरण्या के पिता डाक्टर है और माँ नर्स, शाम  मां बड़वानी में सरकारी अस्पताल में नर्स है। वह हर शनिवार इंदौर आती थीं और सोमवार सुबह लौट जाती थीं।शाम को जब माता पिता घर पहुंचे तो उन्होंने हिरण्या को फंदे पर लटका देखा, फिलहाल इस घटना से परिवार सदमे में है।  परिवार के बयान के बाद संबंधित स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News