Indore Fraud News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लोगों को लालच देकर और अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी ठगों द्वारा की जा रही है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंदौर के जुनी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है।
बताया जा रहा है कि पोलो ग्राउंड में रहने वाले अंतिम भावसार को ठगो ने इन्वेस्टमेंट और दुगुनी रूपये करने का लालच देकर लाखों रुपए के ठगी का शिकार उन्हें बनाया है। इस मामले को लेकर फरियादी ने जूनी इंदौर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। फरियादी द्वारा बताया गया है कि उसके साथ कुल 4 लाख 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
ये है पूरा मामला
पोलो ग्राउंड में रहने वाले अंतिम भावसार को ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर रुपए दुगने करने की लालच देकर 4 लाख 50 हजार की ठगी की है। जब ये रकम बढ़ती जा रही थी तब फरियादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। ये शिकायत पुराने परिचित के खिलाफ करवाई गई है। दरअसल, पुराने परिचित ने रुपए डबल करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की।
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले कई सालों से फरियादी का विश्वास में लेकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर रुपए डबल करने का लालच देते हुए आरोपी ने टुकड़ों में हजारों रुपए जमा कर लिए।
आरोपी द्वारा काफी समय तक जब कोई रसीद या रिसिप्ट फरियादी को नहीं दी गई तो उसको इस बात का शक हुआ की उसके साथ धोखा हुआ है। तब उसने जूनी इंदौर थाना पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जूनी इंदौर मामले में जांच कर रही है। वहीं आरोपी की तलाश भी की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट