इंदौर : हर्बल प्रोडक्ट के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्त में, महिला थी गिरोह की मास्टरमाइंड

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर क्राइम ब्रांच ने हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, तामिलनाडु में रहने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही की और इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड चल रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : दिग्विजय का ट्वीट, कटाक्ष कर बताई युवा की अभिलाषा

तमिलनाडु के शिकायतकर्ता को ठगोरी गैंग को हर्बल मार्ट कंपनी की एरिया डीलरशीप देने का वादा किया और इसके बाद आरोपियों ने विश्वास में लेकर फरियादी से हर्बल प्रोडक्ट्स एवं कमीशन के नाम पर 30 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए। इसके बाद फरियादी को न तो प्रोडक्ट दिए गए और ना ही उसके पैसे वापस लौटाए। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली। इसके बाद अलर्ट मोड पर आई क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो ठगोरो की जानकारी जुटाकर हर्बल मार्ट कंपनी, मोक्ष आयुर्वेदा, एएम इंटरप्राइजेज और डीएनएस इंटरप्राइजेज नाम से संचालित हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर कार्यवाही की और मौके महिला सरगना सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया वही दूसरे राज्यों के लोगो को ठगने वाली गैंग के कब्जे से 14 मोबाइल, 32 सिमकार्ड, 01 लैपटॉप, 06 पासबुक, 4 चैकबुक, 12 एटीएम कार्ड, नगदी और ग्राहकों के डेटा सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur