जनरल मैनेजर आत्महत्या मामला, मृतक के लिखे सुसाइड नोट से मिले सबूत, पत्नी उसके प्रेमी सहित सहेली पर मामला दर्ज

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जब घर की तलाश ली तो वहां से जानवर की खाल, हडि्डयों के टुकड़े, लाल किताब और पिस्टल मिले। पुलिस ने इन्हें आधार मानकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Indore -General Manager Hitesh Pal Suicide Case : मध्यप्रदेश के इंदौर में जनरल मैनेजर के सुसाइड में आखिरकार पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और एक सहेली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, दरअसल मृतक ने जान देने से पहले लिखे SUICIDE नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी उसके प्रेमी और सहेली को बताया था, पुलिस ने जांच के दौरान वह तमाम सबूत देखे और फिर इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जनरल मैनेजर को आत्महत्या के लिये उकसाने और प्रताड़ित करने का दोषी मानते हुए उसकी पत्नी नीलू पाल, सहेली रानी और हिंदूवादी नेता कृष्णा राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा मुझे दिया धीमा जहर, की तांत्रिक क्रियाएं 

इस चौकाने वाले मामलें में पुलिस भी नोट में लिखे सबूत मिलने पर हैरान रह गई। दरअसल जनरल मैनेजर ने अपनी मौत के पहले लिखे सुसाइड नोट में पिस्टल और जादू टोने की बात कही थी। उसने लिखा था कि कि मेरी पत्नी ने झूठ बोला और जिसे वह भाई बताती रही वह उसका प्रेमी निकला, यह बात मेरे सामने आते ही मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी और एक सहेली के साथ मिलकर मुझे मारने के लिए धीमा जहर दिया और यही नहीं घर में तांत्रिक पूजा करवाई, जो मेरे कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जब घर की तलाश ली तो वहां से जानवर की खाल, हडि्डयों के टुकड़े, लाल किताब और पिस्टल मिले। पुलिस ने इन्हें आधार मानकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जिसे पत्नी भाई बताती थी उसी के साथ थे अवैध संबंध 

हितेश पिता लक्ष्मण पाल (34) महालक्ष्मी नगर में रहते थे। हितेश निजी कंपनी जेएसएन में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते थे। जान देने के पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें हितेश ने लिखा- मेरी पत्नी ने मुझे धोखा दिया है मेरी पत्नी का उसके मुहबोले भाई के साथ ही अवैध संबंध है, और यह माना खुद देखा है। 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावा वाला) के साथ देख लिया था। मैं पिछले कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए था। मैं इनके वाट्सएप चैट पर भी नजर बनाए हुए था। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद यह रूम पर ही जाने वाले थे। मंहगे गिफ्ट दिए, Mएरी पत्नी ने अपने प्रेमी को 25 लाख कीमत से ज्यादा की कार तक गिफ्ट की।

डिप्रेशन में था हितेश, पत्नी की बेवफाई से 

इसे बाद जनरल मैनेजर हितेश पाल ने शनिवार रात सुसाइड कर लिया। दो पेज के सुसाइड नोट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पत्नी की बेवफाई से आहत होकर वह किस तरह डिप्रेशन में चल रहा था, पिता से बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ। पिता ने डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी। एक दिन पहले ही इसकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि शरीर में किसी तरह का केमिकल दिया जा रहा है, जो नुकसानदायक है। इधर, सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में भी पत्नी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने लगीं। परेशान हितेश ने किसी को कुछ नहीं बताया और suicide नोट लिखकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।