Indore News: स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 11 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में देश के सबसे स्वच्छ शहरों को पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। अवार्ड के लिए इंदौर से महापौर परिषद के सभी सदस्य दिल्ली जाएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर से परिषद के सभी सदस्यों के अलावा सफाई कर्मचारियों को भी दिल्ली ले जाया जाएगा। अवार्ड लाने के बाद इंदौर में संक्रांति और अन्य त्योहारों के साथ स्वच्छता का उत्सव भी मनाया जाएगा।
शहर में 6 स्थानों पर लाईव प्रसारण
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा देश के स्वच्छ शहर को स्वच्छता का अवार्ड प्रदान करते समय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का शहर के इन प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिनमें राजबाड़ा, 56 दुकान परिसर, मेघदूत उपवन, रणजीत हनुमान मंदिर परिसर, बड़ा गणपति चौराहा, नगर निगम प्रांगण में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सफाई मित्र की उपस्थिति में लाईव प्रसारण किया जाएगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट