Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Indore : पुलिसकर्मियों की पत्नी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना सिखाएगा IIM, पहले चरण की हुई शुरुआत

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पुलिस महानिदेशक (Director General of police) विवेक जौहरी एवं आई.आई.एम. प्रबंधन के माध्यम से आज पुलिस परिवार की महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर की शुरुआत की गई। इन्दौर के नए पुलिस कंट्रोल रूम (Police control room) में आयोजित कार्यक्रम में आई.आई.एम. (Indian Institutes of Management) द्वारा पुलिस के साथ एक एम.ओ.यू. (Memorandum of Understanding) भी साइन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की 500 महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा आई.आई.एम. द्वारा उठाया गया है। फिलहाल, पहले चरण में पुलिस परिवार की 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Indore : पुलिसकर्मियों की पत्नी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना सिखाएगा IIM, पहले चरण की हुई शुरुआत Indore : पुलिसकर्मियों की पत्नी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना सिखाएगा IIM, पहले चरण की हुई शुरुआत


About Author
Avatar

Harpreet Kaur