इंदौर-अवैध शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, करीबन 47 लाख की बियर बरामद

शातिर आरोपी मार्बल पावडर की बोरियों के पीछे छुपाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। 

Published on -

INDORE NEWS : अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार की है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से POWER COOL STRONG BEER की कुल 885 कार्टून (500 ML वाली 21,240 नग केन) कुल 10,620 बल्क लीटर एवं 01 ट्रक (कुल मश्रुका 46,86,000/-रुपये) की जप्त की है। शातिर आरोपी मार्बल पावडर की बोरियों के पीछे छुपाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।

इस तरह पकड़े गए आरोपी 

इंदौर कमिश्नरेट में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ अवैध रूप से बनाने व तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” के अंतर्गत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि गांधीनगर चौराहे के पास जैन श्वेताम्बर काँलेज के सामने, सुपर कारिडोर रोड, इंदौर से एक टाटा कंपनी के ट्रक में अवैध शराब के साथ तस्करी हेतु निकलने वाला है, सूचना पर विश्वास करते, क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपीयो का नाम पूछते बताया (1). इंदर पिता भगतसिंह रवल उम्र 49 वर्ष निवासी परदेशीपुरा, इंदौर (2). राहुल जायसवाल पिता गोपाल जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी प्राईम सिटी थाना हीरानगर इंदौर का होना बताया।

तलाशी के दौरान लाखों की बियर जब्त 

आरोपी के वाहन की तलाशी लेते शराब के वैध लाइसेंस के संबंध में पूछने पर कोई दस्तावेज ड्राइवर उपलब्ध नहीं करवा पाया, जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के कब्जे से POWER COOL STRONG BEER की कुल 885 कार्टून, कुल 21,240 नग केन (प्रत्येक केन में 500 ML वीयर भरी) कुल 10,620 बल्क लीटर एवं 01 टाटा कंपनी का ट्रक (कुल मश्रुका 46,86,000/-रुपये) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News