Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डेंगू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहर में टीम द्वारा घर घर जाकर 300 स्थानों पर परीक्षण किया जा रहा है। जिससे रोजाना लगभग 10 नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक शहर में डेंगू के कुल 312 मामले दर्ज हुए हैं। ये मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बनती जा रही हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू से बचाव की अपील की
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए कहा कि टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। डेंगू के लक्षण जहां दिखते हैं उसे वहीं नष्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों से पानी को एक जगह इकट्ठा न करने की अपील भी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के पास महज 65 स्वास्थ्यकर्मी
आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग के पास शहर की 40 लाख की आबादी को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए महज 65 स्वास्थ्यकर्मी ही है। वहीं इनकी भी संख्या साल दर साल कम होती जा रही है और खाली होने वाले पदों पर भी शासन की तरफ से कोई भर्ती नहीं कराई जा रही है।
गौरतलब है कि साल 2022 के अगस्त महीने में डेंगू के 24 और सितंबर महीने में 30 मामले सामने आए थे, जो कि इस साल के मुकाबले कम थे। आपको बता दें इस साल अगस्त महीने में डेंगू के 43 और सितंबर महीने में 136 मामले सामने आए हैं।