Sun, Dec 28, 2025

इंदौर : एयरपोर्ट पर मजाक करना पड़ा महंगा, माफीनामा तो लिखवाया वही फ्लाइट में भी नहीं चढ़ने दिया

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
इंदौर : एयरपोर्ट पर मजाक करना पड़ा महंगा, माफीनामा तो लिखवाया वही फ्लाइट में भी नहीं चढ़ने दिया

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। एयरपोर्ट पर प्रबंधन की टीम से मजाक करना एक पति को भारी पड़ गया, दरअसल पति ने मजाक में कहा कि मेरी पत्नी का बैग अच्छे से चेक करना उसमें बम है, बस यही से बात बिगड़ी और न सिर्फ पति से माफ़ीनाफा लिखवाया गया बल्कि जांच के बाद क्लीन चिट मिलने के बावजूद पूरे परिवार को फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया। मामला इंदौर का है।

यह भी पढ़ें…. ग्वालियर में मानसिक दिव्यांग छात्रा के साथ चपरासी ने किया दुष्कर्म, पुलिस रिमांड पर आरोपी

यह परिवार इंदौर से लखनऊ जा रहा था, इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ जाने के लिए पति गौरव मनवानी, पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, यहाँ जब एयरलाइंस कंपनी बैगेज स्कैन कर रही थी तभी मनवानी ने मजाक में कह दिया कि मेरी पत्नी का बैग अच्छी तरह से स्कैन करना, इसमें बम रखा है। गौरव को लगा यह मजाक महज दूसरों को हंसा देगा लेकिन उन्हे नहीं पता था कि एयरपोर्ट पर ऐसा मजाक उन्हे फंसा देगा,  गौरव के इतना कहने के बाद इंडिगो का स्टाफ हरकत में आ गया। उनकी पत्नी के बैग की बारीकी से जांच करने के दौरान ही एयरपोर्ट प्रबंधन को भी सूचना दे दी गई। आधे घंटे तक पूछताछ हुई। हालांकि जांच के दौरान बैग में ऐसा कुछ समान नहीं मिला, लेकिन गौरव के इस मजाक पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने उनसे माफ़ीनामा लिखवा लिया कि दुबारा ऐसी जगह पर वह ऐसा मजाक नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें… MP EOW Raid : बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, सामने आई बड़ी गड़बड़ियां

वही गौरव की इस हरकत से जांच स्थल पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) व एयरपोर्ट प्रबंधन की टीम पहुंची। सीआईएसएफ ने सुरक्षा के मद्देनजर उनके लगैज की ठीक तरह से जांच की। गौरव लखनऊ से इंदौर शादी में शामिल होने आए थे और वापस अपने परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे, माफीनामा लिखवाए जाने के बाद भी गौरव और उनके परिवार को लखनऊ फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं मिली, वह एयरपोर्ट से वापस अपने घर लौट आए।