स्वैच्छिक लॉकडाउन की ओर अग्रसर इंदौर, 56 दुकान ने लिया ये फैसला, 8 दिनों में 34 की मौत

इंदौर, आकाश धोलपुरे| एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ बीते एक माह से लगातार अपनी खबरो के जरिये ये बताने का प्रयास कर रहा है कि इंदौर को राजगढ़ की तर्ज पर स्वैच्छिक लॉकडाउन (Lockdown) की ओर जाना पड़ सकता है। आखिरकार, कोरोना (Corona) के विकराल रूप का असर देखने के बाद जनहित में इंदौर के 56 दुकान (56 DUkan) व्यापारी एसोसिएशन ने एक बड़ी पहल करते हुए जनता के हित मे बड़ा फैसला बुधवार को ले लिया है। पलासिया क्षेत्र में स्थित शहर की शान 56 दुकान के व्यापारियों ने प्रशासन से मिलकर आम सहमति बनाते हुए शहर हित मे फैसला लेकर शनिवार शाम को 6 बजे और रविवार को शाम 5 बजे से ही 56 दुकान बंद करने का एलान कर दिया है| वही आस पास के खान पान के प्रतिष्ठान भी 56 दूकान की तर्ज पर बंद रखे जाएंगे ताकि लोगो की भीड़ वीकेंड पर जमा न हो सके।

बता दे कि बीते 8 दिन याने सितंबर माह की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 34 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है और 2202 लोग नए संक्रमितों के रूप में सामने आए है याने की इंदौर में कोरोना डेंजर रूप अख्तियार कर चुका है। इसी बात को ध्यान में रखते 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से बात कर आम राय बनाई और सीधे इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से मिलकर उन्हें ये अहम जानकारी दी। दरअसल, 56 दुकान की सुंदरता बढ़ने के बाद से ही यहां लजीज व्यंजनों के चटखारे के लिए लोगो की भीड़ बढ़ रही है और बीते रविवार को तो आलम ये था कि मानो इंदौर से कोरोना जा चुका है और लोग पहले की ही तरह बेफिक्र हो चले हो। जबकि कोरोना संकट, इस समय इंदौर में उफान पर है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने माना कि व्यापारियों का स्वैच्छिक फैसला एक बेहतर पहल है और उन्होंने शहर के अन्य व्यापारिक संगठनों से भी अपील की है कि इंदौर में बढ़ते डेथ रेट और बढ़ते संक्रमण के मामलो को ध्यान में रख है वो भी शहर हित मे 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन की तर्ज पर स्वेच्छा से पहल कर सकते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News