इंदौर : जू से भागा तेंदुआ पाँच दिन बाद पकड़ा गया, हालत चिंताजनक

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर जू से भागी मादा तेंदुए को मंगलवार को पकड़ लिया गया, यह मादा तेंदुआ चिड़ियाघर से गुरुवार को भागी थी, करीबन 10 माह की इस मादा तेंदुआ की तलाश में बड़ा अमला जुटा हुआ था, बताया जा रहा है कि यह मादा तेंदुआ नवरतनबाग स्थित वन विभाग परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही पुराने भवन के समीप खाली भूखंड में बैठी थी। रेस्क्यू करने के बाद इसे चिड़ियाघर लाया गया जहां इसका इलाज शुरू कर दिया गया।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव लेकर पत्नी पहुंची थाने

दरअसल मंगलवार सुबह जब नवरतनबाग क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति पेड़ से बादाम तोड़ने के लिए इस भूखंड पर आया तो उस पर तेंदुआ ने हमला किया, जिससे घबराकर वह वहां से भाग गया। तेंदुआ को देख वहां श्वानों ने भौंकना शुरू कर दिया तब वन विभाग के कर्मचारी रामप्रसाद ने देखा कि झाड़ियों में तेंदुआ बैठा है। इस पर उसने वन विभाग के अमले को सूचित किया। चिडि़याघर में तेंदुए की तलाश कर रहा वन विभाग और चिडि़याघर का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और रेस्क्यु आपरेशन शुरू कर दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur