इंदौर: मास्टर प्लान के तहत निगम की बड़ी कार्रवाई, मालवीय नगर में 140 मकान जमींदोज

इंदौर नगर निगम ने मास्टर प्लान के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मालवीय नगर में बाधा बन रहे 140 मकानों को 5 जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा।

इंदौर: शहर के मास्टर प्लान को साकार करने की दिशा में इंदौर नगर निगम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। निगम के अमले ने मालवीय नगर में प्रस्तावित एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड के चौड़ीकरण में बीच में आ रहे 140 मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के लिए निगम द्वारा जेसीबी और पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

Advertisement

निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशों पर रिमूवल विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ मालवीय नगर की गली नंबर 2 में पहुँची। सुबह होते ही टीम ने बाधा बन रहे निर्माणों को हटाने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में निगम अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

मास्टर प्लान के तहत सड़क चौड़ीकरण

यह कार्रवाई मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित एक महत्वपूर्ण लिंक रोड के निर्माण के लिए की गई है। इस सड़क के बनने से एमआर-9 और एलआईजी चौराहे के बीच यातायात सुगम हो जाएगा, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। निगम के अधिकारियों के अनुसार, सड़क के रास्ते में आ रहे इन 140 मकानों के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था।

पहले ही दी गई थी सूचना

निगम के भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित मकान मालिकों को काफी पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि बारिश और फिर दीपावली के त्योहार के कारण कार्रवाई को टाल दिया गया था।

“सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे सभी 140 मकानों के मालिकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। बारिश और दिवाली के कारण कार्रवाई में देरी हुई, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।” — विनोद अग्रवाल, भवन अधिकारी

अधिकारी के अनुसार, नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद अब यह कार्रवाई की गई है। मलबा हटाने के बाद नगर निगम जल्द ही यहां सड़क निर्माण का काम शुरू करेगा, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट 


Other Latest News