Indore News: इंदौर नारकोटिक्स पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध रूप से तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, तस्कर के पास से पुलिस ने 525 अल्फ्राजोलम टेबलेट और 20 शीशियां कोरेक्स सीरप जब्त किया है। बता दें कि इन दवाओं का उपयोग नशे के रूप में किया जाता है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
इंदौर पुलिस की नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 12 अप्रैल को एक संदिग्ध युवक प्रतिबंधित अल्फ्राजोलम टेबलेट और कोरेक्स सीरप की सप्लाई करने जाने वाला है, जिस पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सीमा मिमरोट के निर्देशन में टीम बनाकर घटनास्थल भेजी। इस दौरान टीम ने बताए गए हुलिए के आधार पर तस्कर राहुल ठाकरे को हिरासत में लिया। वहीं जब पुलिस ने आरोपी की तलाश ली तो राहुल के पास से 525 टेबलेट अल्फ्राजोलम टेबलेट और 20 शीशियां कोरेक्स सीरप पाई गई, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया। वहीं पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि इन प्रतिबंधित दवाओं को रीवा के किसी सप्लायर के जरिए लाया था, जिसके बाद पुलिस सप्लायर की जांच में जुट चुकी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट