Fri, Dec 26, 2025

ई-कॉमर्स कंपनी के 14 मोबाइल चोरी, मामला दर्ज, डिलीवरी बॉय की तलाश में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले आगे इन जांच शुरू की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे देख रही है और इस बात का पता भी लगा रही है कि चोरी हुए मोबाइल किसके ऑर्डर के थे।
ई-कॉमर्स कंपनी के 14 मोबाइल चोरी, मामला दर्ज, डिलीवरी बॉय की तलाश में जुटी पुलिस

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना में एक चोरी की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें फरियादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में इन्वेस्टिगेशन कर रही है सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फ्लिपकार्ट में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कम्पनी की ओर से मोबाइल चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायत को लेकर राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि थाना राजेंद्र नगर में एक मुकदमा दर्ज हुआ जिसमे फरियादी ने कहा कि फ्लिपकार्ट कम्पनी में काम करने वाले युवक ने अलग-अलग ऑर्डर के 14 मोबाइल ऑफिस से ले गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पूरे मामले में सीनियर ऑफिसर द्वारा थाने पर मामले को लेकर जनाकारी दी गई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले आगे इन जांच शुरू की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे देख रही है और इस बात का पता भी लगा रही है कि चोरी हुए मोबाइल किसके ऑर्डर के थे।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट