Indore News : ए ए प्लस ग्रेड प्राप्त देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नाम पर फर्जी प्रोफेसर जो कि शाजापुर निवासी है जिसका नाम हिमांशु जोशी और उसके भाई ने मिलकर लॉ के छात्र को पास करने के नाम पर 70 हजार रुपए ठग लिए थे। फरियादी प्रदुम पुरी ने जूनी इंदौर थाने में अपने साथ हुई पास करने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
यह है मामला
बता दें कि पढ़ाई या अन्य किसी फील्ड में शॉर्टकट लेना कभी-कभी भारी पड़ जाता है दरअसल जूनी इंदौर थाना में एक छात्रा ने अपने साथ हुई पास करने के नाम पर दो फर्जी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसमें शिकायतकर्ता से फर्जी प्रोफेसर ने ₹70000 लेकर इस पास करने का आश्वासन दिया था। ठगी की वारदात की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने यह भी बताया क्या छात्र को एटीकेटी आई थी और एटीकेटी में पास होने के नाम पर उसके साथ ठगी की वारदात की गई है पुलिस जूनी इंदौर ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में आगे विवेचना शुरू की है।
ठगी करने वाले आरोपियों ने छात्र को डीएवीवी प्रोफेसर बताते हुए इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि छात्र को ठगने का काम दोनों भाइयों ने मिलकर किया है। इधर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट





