इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर एरोड्रोम थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस कांस्टेबल की डंडे से जमकर धुनाई की। दरअसल विवाद की शुरुआत गाड़ी में टक्कर लगने से हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी की युवक ने सिपाही को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद सिपाही को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। पास में मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप नहीं किया और वीडियो बनाते हुए तमाशा देखते रहे। इसके बाद व्हाट्सप्प पर यह वीडियो वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें – Sagar News: सागर में चलती कार में खिला रहे थे आईपीएल सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो सटोरियों को दबोचा
वीडियो वायरल होने की जानकारी लगने के बाद सिपाही ने एरोड्रम थाना में शिकायत दर्ज कराई है, एवं पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना व्यंकटेश विहार कॉलोनी शिव मंदिर के पास घटी है। वहीँ कॉलोनी वासी मूक दर्शक बने रहे। सिपाही जयप्रकाश जायसवाल पुलिस फायर ब्रिगेड में पदस्थ हैं, और वह काम से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे उसी कॉलोनी के दिनेश प्रजापति को गाड़ी का कट लग गया। जिसके कारण दोनों का विवाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का है इरादा, आगे बढ़ने से पहले पांच जरूरी बातें
विवाद में दिनेश प्रजापति ने गुस्से में डंडा निकाला और सिपाही जायसवाल की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में सिपाही खुद को बचते और भागते हुए दिख रहा है। वर्दी में पिटाई की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीँ पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। भविष्य में वर्दी पर हाथ उठाने के लिए 100 बार सोचे, ऐसे खातिरदारी की गयी है दिनेश की।