Sat, Dec 27, 2025

Indore News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात

Written by:Amit Sengar
Published:
Indore News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं सोमवार को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन लेकर फरार हो गए फिलहाल पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी गई है।

यह है पूरी घटना

बता दें कि इंदौर शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद फरियादी महिला द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद ही पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार बदमाश वारदात के बाद जाते दिखाई दे रहे हैं।

डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि रविवार को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में फरियादी दुर्गावती निवासी सुदामा नगर अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। जहां बुजुर्ग दंपति द्वारा शोर मचाया गया, लेकिन इलाका सुनसान होने के कारण कोई भी व्यक्ति बुजुर्ग महिला की मदद के लिए नहीं आया। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर सूचना दी गई और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट