Sun, Dec 28, 2025

Indore News : बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूटी महिला की चेन, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चेन लुटेरे

Written by:Amit Sengar
Published:
Indore News : बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूटी महिला की चेन, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चेन लुटेरे

Indore News : इंदौर एमजी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्नेह लतागंज इलाके में खाना खाकर टहल रहे एक दंपत्ति के साथ दो अज्ञात बाइक सवारों ने चेन लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए घटना के तुरंत बाद दंपति थाने पहुंचे अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत थाना महात्मा गांधी रोड पर की गई पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अब स्नेचरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

यह है मामला

बता दें कि बीती रात दो अज्ञात चेन स्नेचरो ने एक चैन लूट की घटना को अंजाम दिया है घटना महात्मा गांधी मार्ग थाने के स्नेहलतागंज की है इस चेन लूट की घटना को लेकर थाने के अधिकारी घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी देख रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात बदमाशों की तस्वीर आ गई है और अब पुलिस मामले में आगे जांच करते हुए अज्ञात बदमाशों को पकड़ने की तैयारी में लगी है।

अज्ञात बदमाशों द्वारा रात करीब 10:30 बजे आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया उपनिरीक्षक के अनुसार फरियादी ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन घटना को अंजाम देकर मौके से आरोपी फरार हो गए पुलिस अब मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट