Indore News : इंदौर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर के दो नेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। 70 वर्षीय मधु वर्मा को राऊ से उम्मीदवार घोषित किया गया है जबकि राजेश सोनकर को सोनकच्छ से उम्मीदवार घोषित किया है।
विधानसभा चुनाव को अभी लगभग 90 से 100 दिन है निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज उन 39 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी कर दी है। दरअसल जिन क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं वहां उम्मीदवारों को तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल जाए इसके चलते 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में इंदौर राऊ से पिछली बार भी उम्मीदवार बनाए गए मधु वर्मा को एक बार फिर मौका दिया है जबकि सांवेर से 2018 में विधानसभा चुनाव हार चुके राजेश सोनकर को सोनकच्छ से उम्मीदवार बनाया है। ज्ञात हो कि राजेश सोनकर पूर्व में 2013 से 2018 तक सांवेर से विधायक रह चुके हैं।
माहेश्वर से फिर मेव
इंदौर से राजनीति शुरू करने वाले राजकुमार मेव को एक बार फिर खरगोन जिले की महेश्वर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पूर्व भी मेव महेश्वर से विधायक रह चुके हैं, जबकि पिछला चुनाव वे हार गए थे, यहां से कांग्रेस की विजयलक्ष्मी साधौ विधायक है। यहां से मेव को अब फिर मौका दिया गया है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट