MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Indore News: दो गुटों की झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे की हुई मौत

Published:
Indore News: दो गुटों की झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे की हुई मौत

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के पिगदंबर गांव में बुधवार देर रात दो गुटों में बोरिंग को लेकर हुए विवाद के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता के बेटे की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। इसके अलावा मारपीट के दौरान कई वाहन भी जला दिए गए। मृतक की पहचान सुजीत सिंह के रूप में हुई है, जो भाजपा कार्यकर्ता उदल सिंह का बेटा था।

यह भी पढ़ें – Sports: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है

घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने घटना के विरोध में मुंबई-आगरा राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। धरने की सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासनिक अमला और पुलिस पहुंची। प्रदर्शनकारियों से बात कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रदर्शन रुकवाया गया।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: बड़े भाई के साथ कॉलेज गए छोटे भाई का हुआ अपहरण, पुलिस ने खोजबीन शुरू की

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) पवन जैन के अनुसार “बोरिंग को लेकर राजा वर्मा और सुजीत सिंह नाम के व्यक्ति के बीच विवाद हुआ था। राजा बोरिंग करवा रहा था जिससे आसमान में भारी धूल उड़ रही थी। इससे दोनों पक्षों के बीच गंभीर झड़प हो गई। प्रदर्शन बंद होने के बाद तीनो आरोपियों को राजा वर्मा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही तीनो आरोपियों के घर को ध्वस्त कर दिया गया है।