Indore News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद सरकारी अनाज को बाजार में बेचने वाले मुनाफाखोरों के खिलाफ सभी विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में इंदौर शहर में पनप रहे सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले गिरोह को लेकर भी पुलिस सख्त नजर आ रही है। शनिवार को संयोगितागंज पुलिस ने लोडिंग वाहन भरकर अनाज के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी हतजीब काजी के मुताबिक गरीब जनता के हक का अनाज मुनाफाखोरों से जब्त कर लिया गया है। इस मामले में सरबजीत नामक व्यक्ति को आरोपी बताया जा रहा है। उसे लोडिंग वाहन सहित चावल की 25 बोरी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
25 बोरी में करीबन साढ़े बारह क्विंटल अनाज था। जिसे ऑटो में लोड कर मुनाफाखोर बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने उसे देखकर रोका और पूछताछ की। जांच के दौरान उसने बताया कि अनाज का वितरण गरीबों में किया जाता है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी से कुछ मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं, ये उन लोगों के नंबर जिन्हें वह अनाज बेचने जा रहा था।
इंदौर से शकील सिकंदर की रिपोर्ट