INDORE News : तीसरी लहर की आशंका के बीच निजी अस्पतालों के लिये कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश।

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। ओमिक्रोन का खतरा ऊपर से तीसरी लहर की आशंका ने एक बार इंदौर को उस मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां से बड़ी मुश्किल से निकलकर इंदौर बेहतर स्थिति में आया था। दरअसल, इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमितों के चलते अब तीसरी लहर की आशंका बन रही है। ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जहां गुरुवार को महावैक्सिनेशन अभियान के तहत वैक्सीन कि दूसरी डोज करीब 20 हजार लोगों को लगवाई गई है। वही अब इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 के अंतर्गत कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर की आवश्यक तैयारी के संबंध में आदेश जारी किए है। आदेश के तहत 50 बिस्तरों से अधिक संख्या वाले समस्त अशासकीय चिकित्सालयों (निजी अस्पतालो) में न्यूनतम 10 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े…ससुर ने बहू पर लगाये संगीन आरोप, प्रेम विवाह करने वाले मेरे बेटे को उसकी पत्नी ने मारा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”