Indore News : नगर निगम, नीट, नर्सिंग घोटालों सहित किसान समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए हजारों की संख्या में कांग्रेसी पहुंची, पुलिस अफसरों का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन और ज्ञापन देने की बात कही गई थी लेकिन कुछ लोगों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की जिसके कारण वाटर कैनन चलानी पड़ी ।

Congress protest Indore

Indore News :  कांग्रेस ने आज इंदौर में नगर निगम के घोटाले, किसानों की समस्याओं, नीट एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर जंगी प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद सहित युवा कांग्रेसी शामिल हुए, प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, प्रदर्शनकारियों को रोकने के प्रयास जब विफल हुए तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर बितर कर दिया।

जीतू पटवारी सहित कई बड़े नेता प्रदर्शन में शामिल 

इंदौर में भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को इंदौर नगर निगम कार्यालय के बाहर जंगी प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,शहर कांग्रेस सुरजीत चड्ढा सहित सभी कांग्रेस के बड़े नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेसियों को पुलिस ने निगम परिसर के बाहर ही बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया।

कांग्रेसियों ने बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया, पुलिस ने छोड़ी वाटर कैनन, मीडियाकर्मी भी चोटिल 

पुलिस के रोकने के बाद भी कुछ कांग्रेसियों ने बैरिकेड्स के ऊपर चढ़कर निगम परिसर में घुसने का प्रयास किया, पुलिस ने जब कांग्रेसियों को फिर रोका तो वे और उग्र हो गए उन्होंने नारेबाजी और हंगामा करते हुए निगम परिसर में घुसने का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी लेकिन जब वे नहीं माने तो  वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेसियों को खदेड़ दिया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित कई मीडियाकर्मी भी घायल हो गए।

अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी 

मामला थोडा शांत होने केबाद कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन दे दिया, आपको बता दे कि नगर निगम में ड्रेनेज सहित कई कामों में फर्जीवाड़ा हुआ और जनता के पैसों को अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर लूट लिया लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसी मुद्दों को लेकर आज कांग्रेसी ने जंगी प्रदर्शन किया है, कांग्रेस नेताओं का कहना था कि प्रदेश में नीट, नर्सिंग घोटाले हुए और अब ये नगर निगम का घोटाला हुआ, प्रदेश का किसान परेशान है, इसलिए वो चुप नहीं बैठ सकती।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News