Indore News: खरगोन हिंसा में लापता हुए युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के दौरान खरगोन दहल उठा था और दो वर्गों में तनातनी का माहौल अभी भी बना हुआ है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि हालात नियंत्रण में है। वही इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके तहत एक 28 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक के सिर पर गंभीर चोंट पहुंची है और उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद इफाजत से रखने के लिए एम.वाय. अस्पताल भेजा गया था जहां युवक के परिजनों ने तमाम आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 18 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक युवक 10 अप्रैल से ही लापता था और आखरी बार वो अपने घर इस्लामपुरा से आनंद नगर मस्जिद में रोजेदारों को इफ्तारी का सामान देने गया था। इसके बाद से ही वो लापता है। मृतक का नामक इब्रिस उर्फ सद्दाम खान बताया जा रहा है और 14 अप्रैल को उसके परिजनों ने गुमशुदगी का मामला पुलिस को दर्ज कराया था। इधर, पुलिस को 10 अप्रैल को ही एक युवक का शव मिला था जिसे पीएम के बाद सुरक्षित रखने के लिए इंदौर के एम.वाय.हॉस्पिटल भेजा गया था। जहां शव की शिनाख्ती के बाद पता चला कि युवक का नाम इब्रिस उर्फ सद्दाम खान है।

यह भी पढ़ें – सेहत के लिए अमृत है सहजन की पत्तियां, शुगर से लेकर ब्लड प्रेशर भी होगा नाॅर्मल

परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतक इब्रिस की मौत को लेकर जहां एक ट्वीट सामने आया है तो दूसरी ओर इब्रिस के भाई इस्लाक खान ने इंदौर में कहा कि मैं मेरे भाई इब्रिस की डेड बॉडी लेने आया हूं। इस्लाक ने बताया कि वो आनंद नगर मस्जिद में रोजा खोलने के लिए इफ्तारी देने के लिए पहुंचा था और वहां पर कुछ हमला हुआ, पत्थर चोंट हुई। वही भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वहां पर पुलिस और मौजूद लोगों ने उसे बुरी तरह से मारा।उसके सिर में चोंट है और उसे पुलिस सबके सामने बिठाकर ले गई थी। वही थाने पर वो कुछ देर के लिए था और उसके बाद से वो लापता था। वही इब्रिस को तलवारों से मारा गया था। इस्लाक के मुताबिक वो 10 तारीख को घर से साढ़े 7 बजे निकला था। इसके बाद विवाद में उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी वही पुलिस ने 8 दिन तक कोई जबाव नही दिया।

यह भी पढ़ें – Sonam Kapoor से पहले Amitabh Bachchan समेत इन सेलेब्स के घर खंगाल चुके हैं चोर

खरगोन पुलिस ने दी ये जानकारी
खरगोन हिंसा मामले में पुलिस पर बड़ा दबाव है और युवक की मौत के मामले में खरगोन पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि 10 अप्रैल की रात को पुलिस को जानकारी मिली थी, कि एक स्थान पर एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा है जिसके बाद तत्काल इसे इलाज के हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पहचान नही हो पाई जिसके बाद पुलिस ने उसका पीएम कराया जिसकी रिपोर्ट अभी तक नही आई है। शव को खरगोन में रखने की सुविधा नही थी। जिसके चलते शव को इंदौर पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले।

यह भी पढ़ें – Neemuch News: हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, निकली भव्य शोभायात्रा

14 अप्रैल को एक लापता इंसान की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस को पता चला कि कुछ लोग उसे ढूंढ रहे है तब हमने इंदौर में एक बॉडी की पहचान कराई। तब पता चला कि मृतक इस्लामपुरा का इब्रिस है और फिर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के मुताबिक इब्रिस की मौत सिर पर चोंट लगने से हुई है और पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही हिंसा में युवक की मौत हुई है या नही इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि, खरगोन में कर्फ्यू में मामूली सी ढील दी जा रही है लेकिन पुलिस का पूरा फोकस शांति व्यवस्था कायम रखने पर है लेकिन ताजा मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस की चुनौती बढ़ गई है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News