Indore News : ब्रांडेड कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक वायर पर होलोग्राम लगाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का सामान जब्त

Amit Sengar
Published on -

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच व लसूड़िया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक वायर पर नकली होलोग्राम लगाकर बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से ढाई लाख रुपए का सामान जब्त किया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि लसूड़िया पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए निपानिया में बने गोदाम से कई बड़ी नामी कंपनियों के नकली वायर ओर अन्य सामान बाजार में बेचे जा रहे थे। जिसकी शिकायत पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी एंकर, पॉलीकैब और हैवेल्स की बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिक वायर के बंडल जप्त किए हैं, जहां आरोपियों द्वारा हूबहू असली कंपनी के नाम और बक्से में यह नकली वायर के बंडल बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से लगभग ढाई लाख रुपए की कीमत के 75 नग बरामद किए गए हैं।

Indore News : ब्रांडेड कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक वायर पर होलोग्राम लगाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का सामान जब्त

Indore News : ब्रांडेड कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक वायर पर होलोग्राम लगाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का सामान जब्त

डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले शिकायत आना और फिर शिकायत पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपीयो के कब्जे से ढाई लाख का माल जप्त होना भी बताया है। आरोपियों द्वारा एंकर, पॉलीकैब, हैवेल्स कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर हूबहू नकली इलेक्ट्रिक वायरों के बंडल की पैकिंग की जा रही थी। फिर इनको इंदौर जिले सहित आसपास के इलाकों में भी बेचा जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से अब क्राइम ब्रांच यह जानकारी जुटा रही है कि यह नकली सामान वह कितने वर्षों से बना रहे हैं। और जिले सहित इसे कहां-कहां सप्लाई कर चुके हैं आरोपियों के कब्जे से 50 बंडल एंकर वायर व हैवेल्स कंपनी के भी 48 बक्से जब्त किए गए हैं।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News