Indore News: इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में तीन गोदामों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही मौका पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुँच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अंदर कई मजदूर पाए गए। जिन्हें बाहर निकाला जा चुका है। साथ ही आग पर काबू पाने का कार्य चल रहा है।
बेहद भयावह है आग का नजारा
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10:30 बजे फ़ाइबर फैक्ट्री में आग लगी। यहाँ एक के बाद एक ब्लास्ट हो रहे हैं। आग का नजारा बेहद ही डरावना है। आग की लपटें काफी ऊंची है और लगगत ब्लास्ट हो रहे हैं। वहीं दूर तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है।
आग का कारण
रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे, उन्हें सही-सलामत बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि कुछ अभी भी बेहोश बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग की वजह कैमिकल कम ज्यादा होना है। फैक्ट्री में कोई सेफ़्टी उपकरण मौजूद ना होने पर आग ने भयावह रूप ले लिया।