Indore News : अगरबती फैक्ट्री में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

आग के चलते यहां पर काफी धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

Amit Sengar
Published on -
indore fire news

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आजाद नगर इलाके के तीन इमली चौराहे के पास सोमवार दोपहर एक अगरबती फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे आसपास की चार से पांच दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं कच्चे माल में आग लगने से काफी तेजी से फैल गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक घटना आग टीन शेड की बनी दुकानों में शार्ट-शर्किट के चलते आग लग गई। आग के चलते यहां पर काफी धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बचाई जा सकी। आग तेजी से फैली और आसपास की दुकानों में भी पहुँच गई।

हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने आग को और अधिक फैलने से रोका। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News