Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के भंवरकुआ पुलिस ने पांच सदस्य मोबाइल लुटेरी गैंग को गिरफ्तार किया है पांच में एक नाबालिग भी शामिल आरोपियों के पास से 37 मोबाइल लूट के बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपियों ने खंडवा-खरगोन और इंदौर में लूट करने की घटनाओं को अंजाम दिया है साथी आरोपियों से दो चोरी की बाइक व एक मोबाइल भी बरामद किया है।
पकड़े गए मोबाइल चोरों को लेकर डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने पत्रकारवार्ता की और घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों भंवरकुआ क्षेत्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आईटी पार्क चौराहे पर बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे और ही मामले में पुलिस ने टीम गठित की और 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमे गाड़ी के आने और जाने का रूट दिखा। घटना की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का मोबाइल बेचने के लिए घूम रहा है सूचना पर मौके से आरोपी को पकड़ा पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मोबाइल लूट का ओर आगे जनाकारी आरोपी ने साथी के बारे में दी जिस पर ओर आरोपियों को राउंडअप किया गया।
बदमाशों से 7 लाख के महंगे मोबाइल और बाइक की जब्त
बता दे कि आरोपी डीसीपी के अनुसार वीकेंड पर आते और घटना कर लौट जाते थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा जिनकी पहचान अमन, रवि, रौनक और रोशन के रूप में हुई एक अन्य नाबालिग के रूप में हुई इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 37 मोबाइल और दो बाइक भी बरामद की है डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी खंडवा जिले से यहां वीकेंड पर लूट करने की नीयत से आते हैं और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह महंगे शौक के आदी हैं जिसके चलते वह घटनाओं को अंजाम देते हैं बदमाशों से कुल 7 लाख के महंगे मोबाइल और बाइक जप्त की गई है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट