फर्जी ऐप से हो रही धोखाधड़ी, मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू की।

Amit Sengar
Published on -
indore police

Indore News : इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक कंपनी आर जे आई द्वारा कई लोगों के साथ ऐप के नाम पर रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहाँ कई लोगों ने तुकोगंज थाने पर पहुंचकर वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही लोगो ने कहा कि जमा किए रुपये जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की।

थाना क्षेत्र में स्थित एक कम्पनी ने एप लोड करते हुए रेटिंग बढ़ाने के नाम पर डिपॉजिट जमा कराया और आर जे आई नाम की कंपनी द्वारा ऐप के माध्यम से कई लोगों को मुनाफा देने के नाम पर रुपए की धोखाधड़ी कर दी। वही फरियादी ने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसका मुनाफा मिलेगा जिसके लिए सिक्योरिटी मनी अलग-अलग ली गई। जिसकी संख्या थाना प्रभारी ने मीडिया को बताई पीड़ितों ने अलग-अलग केटेगिरी में कम्पनी में रुपये जमा कराए गए है। शिकायत में ये भी कहा कि जितनी सिक्योरिटी मनी राशि जमा की जाएगी, उतनी सैलेरी आपको दी जाएगी। मगर ऐप में रुपए शो कर रहे है जब पैसा निकालने फरियादी जा रहे है तो उसके एवज में और हजार रुपए मांगे जा रहे है। वही आर जे आई कंपनी ने इंदौर शहर में कितने लोगों को शिकार बनाया है, इसकी जांच की जा रही है थाना प्रभारी के अनुसार 40 से 50 लोग अभी थाने पर आए है।

जाँच में जुटी पुलिस

कुल मिलाकर थाने पहुंचे लोगों का कहना है कि हमें कम्पनी पर शंका है जिसके चलते हमें हमारी सिक्योरिटी मनी वापस दिलाई जाए।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News