इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। ट्रेडिंग एडवाइजरी कंपनी खुलवाने के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को इंदौर की विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एमबीए की छात्रा आरोपी दोस्तों के साथ ही एडवाइजरी कंपनी में काम करती थी और इस बीच छात्रा को झांसा देकर करोड़ों रुपए का निवेश करा कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपी प्रवीण और शैली से फिलहाल, पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Indore News: डॉक्टर के साथ साइबर कैफे संचालक ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ठगी की वारदात विजय नगर थाना क्षेत्र की है। जहां एमबीए की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ही साथ में पढ़ने वाले युवक प्रवीण और उसकी एक महिला मित्र शैली ने एक एडवाइजरी ट्रेडिंग कंपनी खोलने के नाम पर निवेश करने का प्रलोभन दिया था। जिसमें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने की बात कही थी। शुरुआती दौर में तो युवती छात्रा को मुनाफा दिया गया। वहीं जब युवती ने अपने परिवार व रिश्तेदार से भी स्प्रेडिंग एडवाइजरी कंपनी में निवेश कराया तो आरोपियों ने लगभग एक करोड़ रुपए निवेश करा लिए।
यह भी पढ़ें – Laptop: मार्च 2022 में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 धाकड़ लैपटॉप माॅडल्स
उसके बाद दोनों ने मिलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। शिकायत दर्ज करने के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिसमे पुलिस ने आज आरोपी प्रवीण और उसकी महिला मित्र साथी शैली को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें – Womens Day: मुरैना थाना प्रभारी के द्वारा महिलाओं को एकत्रित कर किया गया डांस
फिलहाल दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीँ पुलिस अब आरोपियों के बैंक खाते और अन्य डिटेल के बारे में पूछताछ करेगी। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर छात्रा के आरोपी दोस्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।