Indore News : नगर निगम की दुकान दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी, मामला दर्ज

Indore News : इंदौर शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में निगम की दुकानें दिलाने के नाम पर ठगी का एक कारनामा सामने आया है। फरियादियों से लाखों की धोखाधड़ी हुई वह दोनों फरयादी थाने पहुँचे ओर बताया कि नगर निगम के समीप बने एक कॉम्प्लेक्स में दुकानों के आवंटन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की गई। पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी पर 420 का मामला दर्ज किया है वहीं आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और पुलिस द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

यह है मामला

एमजी रोड थाना प्रभारी संतोष सिंह के मुताबिक फरियादी अरविंद और सचिन यादव की शिकायत पर आरोपी भरत पांडे खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है फरियादी द्वारा पुलिस को बताया गया था कि उसने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत एमजी रोड पर कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों को बेचकर उसे आवंटन करने के लिए नगर निगम में अधिकृत किया है आरोपी द्वारा फरियादियों को झांसा दिया गया कि मराठी स्कूल में निर्मित कॉम्प्लेक्स पर बुलाया गया और दुकानों को विक्रय करने के लिए प्रस्ताव रखा गया।

दुकान नंबर 1 व 2 पर अरविंद के नाम से आवंटित करा कर डील कराई गई और आरोपी ने अलग-अलग माध्यम से फरियादियों से 76 लाख रुपए लिए वही ओर पीड़ित से सवा 18 लाख रुपए भी आरोपी द्वारा लिए गए जहां पर जब फरियादी को यह जानकारी लगी कि आरोपी द्वारा उन्हें धोखाधड़ी कर कर यह दुकानों विक्रय कराने का कह कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है फरियादी की शिकायत पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जिन दुकानों के नाम पर ठगी हुए है वो दुकाने पहले ही रिजर्व है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News