Indore News : कन्या भ्रूण हत्या के मामले में इंदौर डॉक्टर की करतूत आई सामने, देखें वीडियो

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। देश मे बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने के लिये यूं तो तमाम राज्य सरकारें व केंद्र सरकार लाख दावे करती है लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में बेटियों के मामले में हालात कुछ अलग है। दरअसल, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में चिकित्सा जगत में एक ऐसा कारनामा उजागर हुआ है जिसके खुलासे के बाद अब कई सवाल उठ रहे है।

यह भी पढ़े…धार में कुत्तों के नोचने से मासूम की मौत का मामला, आयोग ने दिया मुख्य सचिव और कलेक्टर को नोटिस

बता दे कि इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में संचालित एक क्लिनिकल अड्डे पर कन्या भ्रूण हत्या (female foeticide) पर बड़ा खुलासा हुआ है जहां 45000 रुपये लेकर कोख में पल रही बेटी को मारने का गंदा खेल कैद हुआ खुफिया कैमरे में कैद हुआ और डॉक्टर बेफिक्र होकर कह रहा है कि वो ग्यारंटी से बेटी पैदा नही होने देगा। अब तक सैंकड़ो कन्या भ्रूण हत्या करवा चुका डॉक्टर संतोष विश्वकर्मा एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गया है।

यह भी पढ़े…IGIMS Vacancy 2022 : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निकली भर्ती

स्टिंग ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर संतोष खुद को सबसे बड़ा बताते हुए कहता नजर आ रहा है कि उसने कई दफा कई लोगो के घर बेटी नही बल्कि बेटा पैदा करवाया है। इधर, वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन की सख्त कार्रवाई की दरकार आम लोगो को है ताजा मामले में किसी डॉक्टर गुप्ता का नाम भी सामने आ रहा है। वही इस रैकेट में कई और लोगो के शामिल होने की आशंका है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News