Indore: क्षिप्रा की इनसाइड स्टोरी- बुजुर्ग से अमानवीयता मामले में प्रत्यक्षदर्शी का बड़ा दावा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में शुक्रवार को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी जिसमे देश के नम्बर 1 निगमकर्मियों ने मानवीयता की हदे लांघकर गरीब और बेसहारा बुजुर्ग महिला व पुरुषों को शहर निकाला करना चाहा था। निगमकर्मी अपने नापाक इरादों को अंजाम भी दे देते वो तो भला हो एक जागरूक नागरिक का जिसने अपनी दुकान का काम छोड़कर निगमकर्मियों की करतूत को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

वीडियो बनाते वक्त राजेश जोशी नामक शख्स ने निगमकर्मियों से तमाम सवाल जबाव भी किये जिसके बाद निगमकर्मी राजेश जोशी के आगे हारकर उल्टे पांव बुजुर्गों को लेकर इंदौर की तरफ लौटने को मजबूर हो गए। इधर, इस मामले में निगम ने जहां ब्रजेश लश्करी और विश्वास वाजपेयी को कार्यमुक्त कर दिया वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तत्काल प्रभाव से निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित करने का फरमान जारी भोपाल में अटैच कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi