Indore News : देश का लगातार सातवीं बार स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल करने वाला इंदौर अब शहर के ट्रैफिक में भी नंबर वन बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसी क्रम में आज टैफिक मित्र महा अभियान का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थे, उन्होंने कहा कि मैं भी ट्रैफिक मित्र बनकर ड्यूटी करूँगा और आप भी इसमें भागीदार बने, कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से कहा कि वे इसके साथ एक अभियान और शुरू करें जिसमें लोगों से अपील करें कि वे सप्ताह में एक दिन अपने वाहन को खड़ा कर साइकिल का उपयोग करें, इससे उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा शहर का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
ट्रैफिक मित्र महा अभियान की शुरुआत
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय और महापौर पुष्य मित्र भार्गव की मौजूदगी में आज ट्रैफिक मित्र महा अभियान की शुरुआत हुई, इस अभियान के तहत अगले एक वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इंदौर शहर के नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब हम सबको मिलकर इंदौर को ट्रैफिक व्यवस्था में नंबर 1 बनाना है।
सप्ताह में एक दिन साइकिल के उपयोग के अभियान की अपील
उन्होंने कहा कि इंदौर एक ऐसा शहर है जहाँ जनसँख्या की तुलना में अधिक वाहन हैं यानि वाहन ज्यादा, चलाने वाले कम, उन्होंने महापौर भार्गव से अनुरोध किया कि अब आप ट्रैफिक मित्र अभियान के साथ एक अभियान और शुरू करें वो ये कि सभी वाहन चलाने वाले लोग सप्ताह में एक दिन वाहन को घर पर खड़ा रखें और साइकिल से अपने काम निपटाएं इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और शहर का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा ट्रैफिक का दबाव भी कम रहेगा।
शहर के सभी क्षेत्र में ट्रैफिक पार्क स्थापित करने का अनुरोध
उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़ने के लिए इसमें हम उनसे एक फॉर्म भरवाएं जो संकल्प पत्र होगा और वे उसका पालन करेंगे और फिर हम उन्हें एक धन्यवाद पत्र देंगे, कैलाश विजयर्गीय ने लोगों से कहा कि ट्रैफिक सुधार के लिए हमें मिलकर काम करना होगा मैं भी ट्रैफिक मित्र बनकर ड्यूटी दूंगा और आप भी दीजिये, उन्होंने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक पार्क भी स्थापित करने का अनुरोध किया।
यातायात में भी नंबर 1 होगा अपना इंदौर !!!
स्वाद, स्वच्छता एवं सुशासन के लिए संकल्पित हमारा इंदौर अब यातायात सुधार की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है। हम इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था में नंबर 1 बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसी क्रम में आज 'ट्रैफिक मित्र महाअभियान' का शुभारंभ कर… pic.twitter.com/VpVJerqHtx
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 5, 2024
एक दिन साइकिल के नाम
कैलाश विजयवर्गीय ने किया महापौर पुष्यमित्र भार्गव से अभियान शुरू करने का आग्रह, कहा इस अभियान में शामिल होने वाले हफ्ते में एक दिन करेंगे सिर्फ़ साइकिल का इस्तेमाल, दिया जाएगा उन्हें धन्यवाद पत्र@KailashOnline @advpushyamitra #indore pic.twitter.com/OJANRscUrj
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 5, 2024
मैं भी ट्रैफिक मित्र…
बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय…@KailashOnline @IndoreSmartCity @IndoreCollector #indore pic.twitter.com/9z6vN3P7DI
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 5, 2024
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट