Fri, Dec 26, 2025

Indore News : भरे बाजार में युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, जानें क्या है मामला

Written by:Amit Sengar
Published:
Indore News : भरे बाजार में युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, जानें क्या है मामला

Indore News : इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर चौराहे पर युवक की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी गई हत्या में बदमाशों द्वारा कई बार चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए गए। वहीं मृतक का नाम निखिल बताया जा रहा है, घटना मंगलवार रात 8 बजे हीरानगर की है। आरोपियों की संख्या 6 बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया इलाके में कपड़ा व्यापारी निखिल खलसे पर लालू, चिराग भदौरिया, विशाल ठाकुर, आर्यन ठाकुर, हर्ष उर्फ चीनू और एक अन्य ने हमला किया। इन लोगों ने पहले निखिल पर फायर किया। गोली सिर में लगी। इसके बाद चाकुओं से ताबड़तोड़ ​​​​​​वार किए। अस्पताल ले जाते समय उसकी की मौत हो गई।’ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

डीसीपी धमेंद्र भदौरिया ने कहा कि वर्ष 2021 में निखिल खड़से के दोस्तो ने मिलकर बाणगंगा इलाके में गौरव मिश्रा और अर्पित खाटे की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस बात की तस्दीक भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

इस हत्याकांड में उदय ठाकुर नामक युवक ने मीडिया के सामने आकर एक ओर नई बात कही जिसमे उसने बताया कि मृतक निखिल ने मुझे पांच मिनट पहले ही कॉल करके कहा कि घर से बाहर मत निकलना। विशाल-आर्यन तुझे मारने के लिए घूम रहे हैं। लेकिन निखिल आरोपितों के निशाने पर आ गया।

कुल मिलाकर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या 5 से ज्यादा लोगों ने कर दी पुलिस अब आरोपियों के पकड़ में आने के बाद इस बात का खुलासा पूरी तरह कर पाएगी आखिर क्या वजह रही।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट