Indore News : इंदौर में इन दिनों रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताओ का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते के नवलखा क्षेत्र में मंगलमूर्ति नगर के खूबसूरत मैदान पर प्रतिष्ठित मंगलमूर्ति नगर प्रीमीयर लीग 2 सीजन का आगाज हो गया है। जहां पारिवारिक माहौल में क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिये न सिर्फ क्रिकेट प्रेमी बल्कि फैमिलीज भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो रही है।
400 क्रिकेटर्स हुए शामिल
बता दें कि इस अनूठी और अद्भुत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से समर सीजन में दूधिया रोशनी में यहां करीब 400 क्रिकेटर्स अपने क्रिकेट के हुनर को दिखाते आ रहे है। पूरी तरह से परिवारिक माहौल में आयोजित की जाने प्रतिष्ठित मंगलमूर्ति प्रीमियर लीग में प्लेयर्स से लेकर दर्शकों तक उत्साह चरम पर होता है।
क्षेत्रीय विधायक ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
शनिवार को डे नाइट टूर्नामेंट के आयोजन क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस पारिवारिक और अनूठे क्रिकेट आयोजन में मंगलमूर्ति प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अश्विन लखोटिया, उपाध्यक्ष सचिन बंसल और सचिव विजिट पंचायती ने कार्यक्रम का आगाज किया। वही बड़ी संख्या में इस पारिवारिक आयोजन को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।