Indore News : उज्जैन से देहरादून तक चलने वाली ट्रेन की इंदौर से बहुत मांग थी इसको लेकर सांसद द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखा गया था। इंदौर सांसद की मांग पर मंत्रालय ने इस ट्रेन को इंदौर के लक्ष्मीबाई स्टेशन से चलाने की स्वीकृति दी है।
रेल मंत्री ने दी स्वीकृति
देहरादून के लिए इंदौर से ट्रेन की मांग को ध्यान में रखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री से को पत्र लिखकर उज्जैन से देहरादून जाने वाली ट्रेन को इंदौर तक चलाने का प्रस्ताव दिया था। इंदौर सांसद के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हुई है कि उज्जैन – देहरादून गाड़ी नंबर 14309/14310 जो रात 9 बजे उज्जैन से प्रारम्भ होकर आगे चलती है उसे इंदौर लक्ष्मीबाई स्टेशन तक चलाया जाए। इसकी इंदौर की जनता में अत्यधिक मांग रहती थी। अति आवश्यक स्तिथि देखते हुए रेल मंत्री ने सांसद लालवानी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
अब यह गाड़ी सप्ताह में 2 दिन इंदौर से चलाया जाना स्वीकृत किया है। इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी प्रस्थान करेगी और इंदौर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट